About the Author
एलन पीज़ एक ऑस्ट्रेलियाई बेस्टसेलिंग लेखक हैं। उन्होंने कई बेहतरीन और सर्वश्रेष्ठ बिकने वाली किताबें लिखी हैं जो शारीरिक हाव-भाव, मानव संचार और व्यवहार पर पर आधारित हैं। एलन देहभाषा पर विश्व के सर्वाधिक प्रसिद्ध विशेषज्ञ हैं। उनकी प्रसिद्ध पुस्तक ‘बॉडी लैंग्वेज’ 33 भाषाओं में चालीस लाख प्रतियों से अधिक बिकी है। टी.वी. सीरियल के माध्यम से 10 करोड़ से अधिक दर्शकों ने उनका ‘बॉडी लैंग्वेज’ पर आधारित कार्यक्रम देखा है। वे कई बेस्टस्टसेलर्स के लेखक हैं जिनमें से कुछ उन्होंने बारबरा पीज़ के साथ लिखी हैं ।